Advertisement

एमी वाइनहाउस पर बने वृत्तचित्र ने तोड़े रिकॉर्ड

कान फिल्मोत्सव में हुए प्रीमियर के बाद से खूब वाहवाही बटोरने वाले वृत्तचित्र एमी को रिलीज के शुरूआती सप्ताहांत में ब्रिटेन में भी जबरदस्त सफलता मिली है।
एमी वाइनहाउस पर बने वृत्तचित्र ने तोड़े रिकॉर्ड

आसिफ कपाड़िया द्वारा निर्देशित एमी  ब्रिटेन में शुरूआती सप्ताहांत में सबसे बड़ी कामयाबी पाने वाला वृत्तचित्र है। गार्जियन ऑनलाइन ने बताया कि फिल्म सप्ताहांत में 133 सिनेमाघरों में दिखाई गई थी और 10 जुलाई से यह 200 से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

 

वाइनहाउस के वृत्तचित्र को  छह स्थानों पर 2,22,015 डॉलर की कमाई के साथ शानदार सफलता मिली। फिल्म 10 जुलाई को अमेरिका में रिलीज होगी। मात्र सत्ताइस साल की एमी की मृत्यु ज्यादा शराब पीने की वजह से हो गई थी। एमी अपनी कशिश भरी आवाज के कारण आज भी लाखों लोगों की चहेती हैं। वह कुशल गायिका के साथ-साथ अच्छी गीतकार भी थीं। सन 2011 में उनकी मृत्यु के बाद उनका एक एल्बम ने खूब धूम मचाई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad