Advertisement

केरल वृत्तचित्र महोत्सव

द फोन कॉल से केरल में वृत्तचित्र महोत्सव का आगाज होगा। 26-30 जून तक चलने वाले इस आठवें अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र और लघुफिल्म उत्सव में बड़ी संख्या में दर्शक पूरे भारत से आने की उम्मीद है।
केरल वृत्तचित्र महोत्सव

केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र और  लघु  फिल्म  महोत्सव  के  आठवें  संस्करण की  यहां  26 जून  से  शुरूआत  हो  रही  है। लघु खंड में मैट किर्कबी की ऑस्कर विजेता फिल्म द फोन कॉल और फॉलोइंग नाजरीन से महोत्सव की शुरुआत होगी।

 

केरल राज्य चलचित्र अकादमी के सचिव एस राजेंद्रन नैयर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अकादमी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव 30 जून तक चलेगा। द फोन कॉल इस साल ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिक्शन फिल्म का अवॉर्ड जीत चुकी है। इसमें एक शर्मीली महिला की कहानी है जो हेल्पलाइन कॉल सेंटर में काम करती है। एक दिन उसे एक गुमनाम व्यक्ति का फोन आता है और इसके बाद कैसे चीजें बदलती हैं, इस फिल्म में यही दिखाया गया है। फॉलोइंग नाजरीन उन जगहों पर ले जाती है जहां पर लुइस बुनुएल की नाजरीन की शूटिंग हुई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad