शुक्रवार को 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को दिया गया है। जबकि इस साल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना को दिया गया है। वहीं, बेस्ट पॉपुलर फिल्म के पुरस्कार के तौर पर ‘बाहुबली’ को चुना गया है। ऐसे में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार 'न्यूटन' को गया है।
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की इसी साल मार्च में मौत हुई है। श्रीदेवी को उनकी 300वीं फिल्म 'मॉम' के लिए यह पुरस्कार मिला है। इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर असमिया फिल्म 'विलेज रॉक स्टार' को मिला है। वहीं, बेस्ट पॉपुलर फिल्म के पुरस्कार के तौर पर ‘बाहुबली’ को चुना गया है। सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार 'न्यूटन' को गया है। जबकि ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री बनी 'न्यूटन' के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है।
इस साल बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स दोनों पुरस्कार फिल्म 'बाहुबली' को दिया गया है। वहीं, मराठी फिल्म 'धप्पा' को नर्गिस दत्त पुरस्कार दिया गया है। फिल्म 'इरादा' के लिए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 300वीं फिल्म 'मॉम' के बेकग्राउंड म्यूजिक को बेस्ट बेकग्राउंड स्कोर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।
ये है लिस्ट
बेस्ट एक्टर (फीमेल) – श्रीदेवी, फिल्म ‘मॉम’
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) – दिव्या दत्त, फिल्म ‘इरादा’
– बेस्ट एक्टर (मेल) – रिद्दी सेन, बंगाली फिल्म – ‘नागरकीर्तन’
– बेस्ट प्लेबैक सिंगर – केजे येसुदास, ‘विश्वासपूरवम मंसूर’
– बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – ‘म्होरक्या’
– बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट – भनिता दास, आसामी फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’
– बेस्ट डायरेक्शन – जयराज, मलयालम फिल्म ‘भयानाकम’
– बेस्ट पॉपुलर फिल्म – मनोरंजन के सभी पुटों के लिए एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द कन्कलूजन’
– नर्गिस दत्त अवॉर्ड – राष्टीय मुद्दों के लिए बेस्ट फिल्म मराठी भाषा की ‘धाप्पा’
– दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के नाम का हुआ ऐलान
– इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यु फिल्म डायरेक्टर – पंपल्ली, फिल्म ‘सिंजर’
– बेस्ट ऑडियोग्राफी – आसामी फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’
– बेस्ट साउंड डिजाइन एंड बेस्ट रिकॉर्डिंस्ट – लद्दाखी फिल्म ‘वॉकिंग विद द विंड’
– बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – मलयाली फिल्म ‘टेक ऑफ’
– बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट – बंगाली फिल्म ‘नागर कीर्तन’
– बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ए.आर. रहमान, फिल्म ‘मॉम’
– बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – मणि रत्नम की फिल्म ‘कातरु वेलियीदाई’ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (एआर रहमान ने ही दिया हैं संगीत)
– बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स – फिल्म ‘बाहुबली: द कन्कलूजन’
– बेस्ट कोरियोग्राफी – गणेश आचार्य, फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ गाना ‘गोरी तू लट्ठ मार’
– बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – फिल्म ‘बाहुबली: द कन्कलूजन’
– बेस्ट गुजराती फिल्म – ‘जीएचएच’
– बेस्ट तमिल फिल्म – ‘टू-लेट’
– बेस्ट आसामी फिल्म – ‘ईशु’
– बेस्ट तेलगू फिल्म – ‘द गाजी अटैक’
– बेस्ट बंगाली फिल्म – ‘मयूराक्षी’
– बेस्ट हिंदी फिल्म – ‘न्यूटन’
– बेस्ट कन्नड़ फिल्म – ‘हीबाट्टू रामाक्का’
– बेस्ट टुलु फिल्म – ‘पद्दायी’
– बेस्ट लद्दाखी फिल्म – ‘वॉकिंग विद द विंड’
– बेस्ट मलयालम फिल्म – ‘थोंडीमुथालुम दृक्सक्षियुम
– बेस्ट मराठी फिल्म – ‘कच्चा लिंबु’
– बेस्ट ओरिया फिल्म – ‘हैलो आरसी’
– बेस्ट फिल्म जासरी – ‘सिंजर’
– स्पेशन जूरी अवॉर्ड – ‘ए वेरी ओल्ड मैन विद एनॉरमस विंग्स’
– बेस्ट डायरेक्टर – नागराज मंजुले
– बेस्ट एनिमेशन अवॉर्ड – ‘द फिश करी एंड टोकरी’
– बेस्ट शॉर्ट फिल्म – मराठी फिल्म मय्यत
3 मई को दिए जाएंगे ये अवॉर्ड
राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 3 मई को होना है जहां विभिन्न कैटेगरी में फिल्म पुरस्कार दिए जाएंगे। बीते साल अमिताभ बच्चन, तापसी पनू की फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दे पर आधारित बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया था। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों दिया जाएगा। इसी आयोजन के दौरान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की भी घोषणा की जाएगी।
65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की जूरी में 10 सदस्य
गौरतलब है कि इस बार 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की जूरी के अध्यक्ष हैं फिल्ममेकर शेखर कपूर, जो इस पुरस्कारों की घोषणा कर रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कारों की जूरी में इस साल 10 सदस्य हैं। इस जूरी में स्क्रीन राइटर इम्तियाज हुसैन, लेखक मेहबूब, साउथ इंडियन एक्ट्रेस गौतमी ताडिमाला और कन्नड़ डायरेक्टर पी. शेषाद्री, रंजीत दास आदि हैं।