हाल ही में काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जमानत पर छूटे एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं। इस दौरान सलमान ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सलमान के अलावा उनके साथ प्रोड्यूसर रमेश तुर्रानी और बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए।
सलमान खान ने की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात
अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान खान, शेरा, फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तुर्रानी ने राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म और उसकी शूटिंग के बारे में बताया।
डायरेक्टर रमेश तुर्रानी ने शेयर की तस्वीर
सीएम से हुई इस मुलाकात की तस्वीर रमेश तुर्रानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। तस्वीर पोस्ट करते हए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रेस 3 की शूटिंग के लिए कश्मीर में स्वागत करने के लिए हम मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का शुक्रिया अदा करते हैं’।
सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के वक्त सलमान खान ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जीन्स पहनी हुई थी। साथ ही, उनके गले में शॉल भी दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में चल रही है। शूटिंग के दौरान सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच खुली जीप में घूमते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का एक गाना यहां शूट होना है। सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी हैं।