Advertisement

अमिताभ के ब्लॉगिंग पर दस साल पूरे, फैंस को कहा शुक्रिया

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को ब्लॉगिंग पर दस साल पूरे कर लिए और कहा कि उन्हें इस बात का अहसास...
अमिताभ के ब्लॉगिंग पर दस साल पूरे, फैंस को कहा शुक्रिया

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को ब्लॉगिंग पर दस साल पूरे कर लिए और कहा कि उन्हें इस बात का अहसास नहीं हो रहा है कि दस साल का समय कैसे बीत गया।

नियमित अंतराल पर अपने विचार साझा करने वाले 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि उनके चाहने वाले और उनके प्रशंसक उनके परिवार का ही एक हिस्सा हैं और उनका ब्लाग उन लोगों के लिए ‘‘दुनिया में सबसे गर्मजोशी भरी जगह है।’’

बच्चन ने लिखा है, ‘‘दस साल। 17 अप्रैल 2008 को शब्दों की दुनिया में कुछ शब्द कहे थे और कनेक्शन की तरंगों को उनमें से कुछ ने पहचान लिया और उनका जवाब भेजा और फिर आगे और फिर आगे और फिर आगे और 10 साल गुजर गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी को नहीं जानता और न ही आप में से कोई जानता है फिर भी हम एक दूसरे को जानने लगे और एक आशियाना बन गया। पूरी दुनिया में गर्मजोशी और सबसे अधिक मेहमाननवाजी वाला जगह।’’

अभिनेता ने कहा कि मेरे लिए सभी दिन एक ‘उत्सव’ की तरह है और समरसता में जीया गया हर दिन ‘‘परम आनंदोत्सव’’ है। उन्होंने कहा कि उनके प्रशंसक जब पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हैं तो उन्हें ऐसा डर लगता है, मानो कुछ खो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad