दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे से बॉलीवुड स्टार्स ने दुख जताया है तथा इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया है। हादसे के बाद स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं। पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर शेयर कर ब्लड डोनेट करने की भी अपील कर रहे हैं।
दिल दहला देने वाला यह हादसा शुक्रवार को अमृतसर के जोड़ा फाटक पर हुआ। यहां रेलवे ट्रैक के पास दशहरा का मेला लगा हुआ था और बड़ी तादाद में लोग रावण दहन देखने के लिए जुटे हुए थे। रावण दहन में पटाखे चले और इसी शोर के बीच दो ट्रेनें ट्रैक से गुजरीं। भगदड़ में सैकड़ों लोग रेल ट्रैक पर आ गए और 70 लोगों की मौत हो गई।
हादसे को लेकर अभिनेता अनिल कपूर ने अपना दुख जहिर ट्विटर पर लिखा,' एक दुखद घटना है। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना और दुआ साथ हैं। घायल लोगों के लिए दुआ करता हूं वो जल्दी ही ठीक हो जाए।'
अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा, अमृतसर में हुए रेल ट्रैक हादसे के बारे में जानकर दर्द हो रहा है। मेरी संवेदना सभी परिवारों के साथ हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, 'अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद मैं काफी दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों को खो दिया है उनके लिए मेरा दिल बेहद परेशान है। भगवान उनको ये कष्ट सहने की शक्ति और हिम्मत दें।'
अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'हादसे में जिन जिंदगियों को नुकसान हुआ उसके बारे में सुनने के बाद बहुत ही दुख हुआ। सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा को और अधिक गंभीरता से लिया जाना चाहिए है। इस त्रासदी से प्रभावित सभी परिवारों के लिए गहरी संवेदना।'
अभिनेता रितेश देशमुख ने हादसे को लेकर लिखा-यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। एक त्रासदी जो टाली जा सकती थी। मेरा दिल पीड़ितों के परिवारों के लिए बहुत ही दुखी हैं।
अभिनेत्री अलिया भट्ट ने लिखा-'ट्रेन दुर्घटना दिल की दहला देने वाला है! ये भयानक बात हुई है..यह सिर्फ एक और उदाहरण है सावधानी और सुरक्षा के प्रति हमारे बेहद खराब नजरिए का .. उन सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना।' वहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हादसे पर अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा-'शब्दों का वर्णन नहीं कर सकते। ये बहुत ही चौंकाने वाला हादसा है।'