Advertisement

कमल हासन पर मानहानि का केस दर्ज, तमिल संस्कृति के अपमान का आरोप

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर अभिनेता कमल हासन एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण के लेकर विवादों से घिर गए हैं। उन पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है।
कमल हासन पर मानहानि का केस दर्ज, तमिल संस्कृति के अपमान का आरोप

जब से रियलिटी शो बिग बॉस के तमिल संस्करण की मेजबानी के लिए साउथ के सुपर स्टार कमल हासन सामने आए हैं, तब से वह किसी न किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। एक बार फिर चेन्नई कोर्ट में उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कमल हासन की शिकायत मजिस्ट्रेट कोर्ट में की गई है, जिसकी सुनवाई 1 सितंबर को होनी है। केस दर्ज करवाने वाले व्यक्ति ने कहा है कि कमल हासन ने 14 जुलाई वाले एपिसोड में तमिल संस्कृति का अपमान किया है।

एजेंसी के मुताबिक, इसई वेल्लालर समुदाय संगीत उपकरण नादस्वरम को भगवान की तरह मानता है। समुदाय के अध्यक्ष के आर कुहेश ने कहा कि शो के एक एपिसोड में अभिनेता शक्ति को इस संगीत यंत्र को लापरवाही से एक हाथ से दूसरे में उठालते हुए दिखाया गया। याचिकाकर्ता ने यह दलील भी दी कि बिग बॉस प्रतिभागियों के खाना खाते वक्त मेज पर इस उपकरण को रखा गया, जो अपमानजनक है और इसई वेल्लालर समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाला है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कमल हासन पर 100 करोड़ की मानहानि का एक केस दर्ज हो चुका है, जिसमें कहा गया था कि शो के दौरान एक कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट से बुरी तरह पेश आया, लेकिन शो के होस्ट होने के नाते कमल हासन ने कुछ नहीं किया।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad