Advertisement

श्रीदेवी की मौत का केस दुबई पुलिस ने वहां के सरकारी वकील को सौंपा

फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का केस दुबई पुलिस वहीं के सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है, जो आगे की...
श्रीदेवी की मौत का केस दुबई पुलिस ने वहां के सरकारी वकील को सौंपा

फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का केस दुबई पुलिस वहीं के सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है, जो आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा। श्री देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और इसे भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया गया है।

श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। उनकापार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकता है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दुबई पुलिस ने इस मामले को सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा। उधर, गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में 'दुर्घटनावश' डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई।  उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad