बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में महिला थाना न्यू शिमला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जितेंद्र की एक करीबी महिला रिश्तेदार ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना 47 साल पहले की है। शिमला के एसपी ओमपत्ति जम्वाल ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है। उस दौरान आरोप लगाने वाली महिला की उम्र 18 साल और जितेंद्र 28 साल के थे।
बताया जा रहा है कि पीड़िया ने पहले शिकायत इसलिए दर्ज नहीं की, क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उनके माता-पिता को इस घटना के बारे में जानकर दुख हो। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बारे में बताने में उन्हें कई साल लग गए। इसकी हिम्मत उन्हें इन दिनों चल रहे कैम्पेन #METOO की वजह से आई है।
क्या है मामला
खुद को जितेन्द्र की कज़िन बताने वाली पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जितेंद्र ने दुर्व्यवहार किया। इस महिला ने पहले अपने वकील के माध्यम से फरवरी महीने में हिमाचल के पुलिस महानिदेशक को ई-मेल से शिकायत भेजी थी और शिकायत में अभिनेता जितेंद्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस पूरे मामले की छानबीन शिमला पुलिस कर रही है।