मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी पार्टनर के साथ 54 की उम्र में शादी रचाई है। बुधवार को उन्होंने सैफीना का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हंसल और सफीना दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।
बात दें की दोनों 17 सालों से साथ में थे। वहीं लंबे समय के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
हंसल मेहता ने हाल ही में अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं। इन खास तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं, '17 साल से हम दोनों ने ही अपने बच्चों को बड़े होता देखा है। हमने अपने हर सपने को पूरा किया है। वहीं, अब हमने शादी के सपने को भी पूरा करने का फैसला किया है। हमेशा की तरह यह किसी भी प्लानिंग के साथ नहीं किया गया था। आखिरकार प्यार सब करवा ही देता है'।