Advertisement

माजिद मजीदी की फिल्म से डेब्यू करेंगे ईशान खट्टर

ईरान के मशहूर फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बिआन्ड द क्लाउड’ में बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। आज इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
माजिद मजीदी की फिल्म से डेब्यू करेंगे ईशान खट्टर

बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ईरान के मशहूर फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बिआन्ड द क्लाउड’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ऑस्कर विजेता ए.आर रहमान अपना संगीत दे रहे हैं। फिल्म ‘बिआन्ड द क्लाउड’ की कहानी जीवन में रिश्तों पर आधारित है जिसका निर्माण जी स्टूडियो और आईकैंडी फिल्म्स कर रही है।

विश्व सिनेमा में माजिद द सांग ऑफ स्पैरो बरान, द कलर ऑफ पैराडाइज और चिल्ड्रेन ऑफ हैवेन जैसी फिल्मों के कारण मशहूर माजिद मजीदी ने कहा कि वह हमेशा से भारत पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते थे।

निर्देशक मजीदी का कहना है कि जिसके काम की मैं पूजा करता हूं वैसे सत्यजीत रे जैसे फिल्म निर्माताओं ने भारत की संस्कृति, समृद्ध विरासत और आम लोगों के जीवन को वैश्विक दर्शकों के समक्ष पेश किया है। कई सालों से मैं भारत में एक फिल्म बनाना चाहता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad