अभिनेत्री अलका कौशल की परेशानी की वजह कुछ और नहीं बल्कि चेक बाउंस होना है, जिसकी वजह से वह सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं। इस परेशानी से न सिर्फ अलका ही बल्कि उनके अलावा उनकी मां सुशीला बडोला को भी इस मामले में पंजाब के संगरूर की एक कोर्ट ने 2 साल सजा सुनाई है।
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि अलका की गांव लागड़िया निवासी अवतार सिंह के साथ काफी अच्छी जान-पहचान थी। अलका और उनकी मां ने एक टीवी सीरियल बनाने के लिए अवतार से 50 लाख रुपए उधार लिए थे। अवतार को उसके पैसे वापस देने के समय उन्होंने उसे 25-25 लाख रुपए के दो चेक दिए, लेकिन दोनों ही चेक बाउंस हो गए। इसके बाद अवतार सिंह ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके कारण अलका और उनकी मां को 2 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
गौरतलब है कि टीवी की दुनिया में लोकप्रिय अभिनेत्री कुमकुम, कुबूल जैसे लोकप्रिय शो में काम कर चुकी हैं और फिल्मी दुनिया में भी ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म के अलावा अलका कौशल ‘क्वीन’ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।