Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टली, 20 अगस्त तक रहना होगा जेल में

पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए बिजमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को...
पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टली, 20 अगस्त तक रहना होगा जेल में

पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए बिजमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज एक बार फिर से टल गई है। कोर्ट अब राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर 20 अगस्त को सुनवाई करेगा। राज कुंद्रा के साथ ही उनके आईटी सहयोगी रायन थोर्पे की जमानत याचिका पर सुनवाई भी टाल दी गई है।

राज कुंद्रा को 19 जुलाई की देर रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफिक फिल्म रैकेट केस में गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे घंटों तक पूछताछ की गई थी। अगले दिन यानी 20 जुलाई को राज के आईटी सहयोगी रायन थोर्पे को भी गिरफ्तार किया था।

शिल्पा शेट्टी कई बार अपने पति के लिए बेल अपील कर चुकी हैं, लेकिन कोर्ट ने सभी अर्जियों को खारिज किया है। इस मामले से जुड़े लोगों शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ से भी पूछताछ हुई है।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी इस केस को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि लोग उनके परिवार को लेकर कई सारी बातें बना रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। मामला अभी कोर्ट में है ऐसे में किसी को भी अपने निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad