Advertisement

मेरा स्टारडम मेरी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है : शाहरूख

अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि उनका स्टारडम उनकी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है लेकिन वह पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाने से खुद को नहीं रोकते।
मेरा स्टारडम मेरी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है : शाहरूख

राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म रईस में 51 साल के अभिनेता शराब तस्कर रईस आलम का किरदार निभा रहे हैं जिनका काम काफी चुनौतीपूर्ण है और बाद में एसीपी मजूमदार नाम का एक पुलिस अधिकारी उसके लिए और मुश्किलें खड़ी कर देता है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

शाहरूख ने यहां रईस का टेलर जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मेरा स्टारडम मेरी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है और यह ठीक है। मैं हर फिल्म के साथ कुछ अलग और रोचक काम करना चाहता हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अलग-अलग तरह की फिल्में करने का मौका मिलता है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad