Advertisement

बाहुबली की खुमारी: रजनीकांत के बाद प्रभास की तस्‍वीर पर चढ़ा दूध

साउथ में रजनीकांत के बाद बाहुबली के हीरो प्रभास की खुमारी अब लोगों में चढ़ती जा रही है। प्रभास को भी रजनीकांत की तरह पूजा जाने लगा है।
बाहुबली की खुमारी: रजनीकांत के बाद प्रभास की तस्‍वीर पर चढ़ा दूध

फिल्म कबाली के  रिलीज होने पर फैंस ने रजनीकांत की तस्वीर पर दूध से अभिषेक किया था। सड़कों पर पटाखे फोड़े थे। अब बाहुबली के हीरो प्रभास की तस्‍वीर पर भी दूध चढ़ाया जा रहा है। जी हां, बाहुबली के रिलीज होने पर प्रभास का स्वागत भी एकदम रजनीकांत स्टाइल में किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब रजनीकांत जैसा पागलपन किसी और स्टार के लिए देखा जा रहा है।

हैदराबाद में प्रभास के फैंस ने उनकी तस्वीर पर दूध चढ़ाया। साथ ही उनकी 40 फीट लंबी फोटो बनाई गई और उस पर माला चढ़ाई गई। दीवानगी का आलम ये था कि दीवाली से महीनों पहले ही सड़कों पर ये त्योहार मनाया गया। फैंस ने प्रभास की 'बाहुबली 2' की रिलीज पर जमकर पटाखे फोड़े।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad