Advertisement

सामने आया 'दबंग 3' का ट्रेलर, ऐक्शन और डायलॉग से भरपूर है सलमान की फिल्म

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 20 दिसंबर को...
सामने आया 'दबंग 3' का ट्रेलर, ऐक्शन और डायलॉग से भरपूर है सलमान की फिल्म

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर हमेशा की तरह ऐक्शन और डायलॉग्स से भरपूर है। यह फिल्म वह कहानी बताती है, जिसकी वजह से चुलबुल पांडे असल में दबंग बने। ट्रेलर में थोड़े हंसी मजाक के साथ-साथ पहले से कही ज्यादा एक्शन और थ्रिलर दिखाया गया है।

सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप 

सलमान खान की इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है सलमान खान के एक डायलॉग से जिसमें वह कहते हैं, "एक होता है पुलिसवाला और एक होता है गुंडा, और एक होता है पुलिसवाला गुंडा।" बात करें इस बार के विलेन की तो साउथ के फिल्म स्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में हैं।

सलमान खान के भी दो अलग-अलग अवतार ट्रेलर में दिखाए गए हैं। एक में वह बिना मूछों के बिलकुल यंग अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे में मूछों के साथ हैं और दबंग के पुराने लुक्स में हैं।

ट्रेलर:

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad