उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेप मामलों ने देश की जनता को अपने समाज की हालत के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया है। इस तरह की घटनाओं ने आम जनता ही नहीं बॉलीवुड जगत के सब्र का बांध तोड़ दिया है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने इन मामलों पर अपना गुस्सा दिखाने और न्याय की मांग के लिए एक नया तरीका अपनाया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक कैम्पेन के माध्यम से रेप पीड़िताओं के लिए इंसाफ की मांग है।
इन दोनों ही शर्मनाक घटनाओं को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मिलकर एक कैंम्पेन चलाया है 'Iam hindustan, Iam ashamed'। इस कैम्पेन में एक्ट्रेस एक कार्ड बोर्ड पर ये लाइन लिख कर उसे पकडे़ हुए अपनी फोटो ट्वीट कर रही हैं। यही बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज का इन रेप केसेज के खिलाफ गुस्सा दिखाने का तरीका है।
स्वरा भास्कर
बॉलीवुड की फिल्म तनु वेड्स मनु की सपोर्टिंग एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस कैम्पेन का हिस्सा बनीं और 8 साल की बच्ची के रेप के लिए इंसाफ की मांग की।
I am Hindustan. I am Ashamed. #JusticeForOurChild #JusticeForAasifa
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 13, 2018
8 years old. Gangraped. Murdered.
In ‘Devi’-sthaan temple. #Kathua and lest we forget #unnao Shame on us! #BreakTheSilence #EndTheComplicity #ActNow pic.twitter.com/O8rABOrZq9
अहाना कुमार
लिप्सटिक अंडर माय बुर्का में महिलाओं की सोसाइटी में क्या दशा है ये दिखा चुकी ये एक्ट्रेस अहाना कुमार अब असल सोसाइटी को इस कैम्पेन के माध्यम से शीशा दिखा रही हैं।
Rape is an act of violence. It should be banned.
— Aahana Kumra (@AahanaKumra) April 13, 2018
I am Hindustan.
I am Ashamed.#JusticeForOurChild #JusticeForAasifa
8 years old. Gangraped. Murdered.
In 'Devi' - sthaan temple. #Kathua and lest we forget #unnao
Shame on us. #BreaktheSilence #EndTheComplicity #ActNow #BanRape pic.twitter.com/lMAreG956F
कोंकणा सेन शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भी इस कैम्पेन के तहत एक कार्ड बोर्ड पर लाइन लिखी। इस कार्ड बोर्ड को पकड़े हुए फोटो शेयर की।
Deeply ashamed and upset. pic.twitter.com/5502Iq40CH
— Konkona Sensharma (@konkonas) April 13, 2018
हुमा कुरैशी
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हुमा कुरैशी भी इस मामले में इंसाफ की मांग करते नजर आईं। अपने ट्वीट अकाउंट पर कैम्पेन का हिस्सा बनीं और बच्ची को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवज बुलंद की।
I am Hindustan.I am Ashamed. #JusticeForAasifa
— Huma Qureshi (@humasqureshi) April 13, 2018
8 years old. Gangraped. Murdered.
In ‘Devi’-sthaan temple. #Kathua pic.twitter.com/vi62IueHDQ
एक्ट्रेस तिलोत्तमा
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की सपोर्टिंग एक्ट्रेस तिलोत्तमा ने भी हाथ में पोस्टर लिए हुए फोटो शेयर की। बच्ची के गैंग रेप के आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की।
Strong, clear cut action against fiends who commit and defend rape. Standing up for our girls inviolable right to live. If our country does have laws then where is the justice? #Kathua #JusticeforAsifa #BetiBachao #EnoughIsEnogh #India #areyoulistening #ourgreatleader pic.twitter.com/juRZqMa4zu
— Tillotama Shome (@TillotamaShome) April 13, 2018
श्रुति सेठ
वहीं, सीरियल शरारत से अपनी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रुति सेठ भी इस घटना के विरोध में कैम्पेन का हिस्सा बनीं और बच्ची के गैंग रेप पर इंसाफ की मांग की।
I am Hindustan.
— Shruti Seth (@SethShruti) April 13, 2018
I am ashamed. #justiceforourchild
8 years old! GANGRAPED!!!
MURDERED in ‘devi’sthan TEMPLE #kathua pic.twitter.com/Wm3Tf3o0ow
क्या है कठुआ रेप मामला?
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेप और हत्या के तीन महीने बाद इस घटना को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है। पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि बकरवाल समुदाय की इस बच्ची का अपहरण, बलात्कार और उसकी हत्या इलाके से इस अल्पसंख्यक समुदाय को हटाने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। कथित तौर पर आठ साल की इस बच्ची को रासना गांव में देवीस्थान मंदिर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और सेवादार समेत कई लोगों ने कई बार उसका बलात्कार किया। इस खुलासे के बाद जहां इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, वहीं इस पर लगातार राजनीति भी की जा रही है।
क्या है उन्नाव मामला?
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की एक युवती भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगा रही है। मामला पिछले साल 4 जून, 17 का बताया है। जब युवती की मां ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कुछ लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। हाल ही में जब बीते 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, तब 8 अप्रैल (रविवार) को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। अब इस मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर हो गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। हालांकि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है।