शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस-11 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बहुचर्चित धारावाहिक में जीतने वाली शिल्पा के बारे में काफी जिज्ञासाएं हम शांत करने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है शिल्पा शिंदे...
बिग बॉस की सबसे मजबूत प्रतिभागियों में से एक शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ। वकील परिवार से आने वाली शिल्पा के पिता हाईकोर्ट में जज थे। शिल्पा अपने चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की हैं।
शिल्पा के अभिनय का करियर 1999 में शुरू हुआ था। इस दौरान शिल्पा ने कई टीवी कार्यक्रम में अलग-अलग भूमिकाएं अदा कीं, जिनमें भाबीजी, संजीवनी, आम्रपाली और मिस इंडिया जैसे धारावाहिक प्रमुख हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले शिल्पा ने फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में एक आयटम डांस नंबर किया था। इस आयटम डांस में वो ऋषि कपूर और वीर दास के साथ नजर आयी थीं।