Advertisement

राष्ट्रपति बनने की तमन्ना थी अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की

हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने ख्वाहिश जताई है कि काश वह इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए योग्य होते। फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 2011 तक आठ साल तक कैलिफोर्निया के गर्वनर रहे टर्मिनेटर के अभिनेता आस्ट्रिया में जन्म लेने के कारण राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने में अक्षम हैं।
राष्ट्रपति बनने की तमन्ना थी अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की

उनकी सोच थी कि अगर वह योग्य होते तो तो रिपब्लिकन उम्मीदवारी के लिए अभियान चलाने का यह सही समय होता। हाल ही में अर्नाल्ड ने खुलासा किया था कि वह राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा था, अगर मैं अमेरिका में जन्मा होता तो मैं भाग लेता। क्योंकि अब, दौड़ में शामिल होने का यह एक बहुत ही अच्छा समय है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad