Advertisement

बांग्लादेशी निर्देशक की अंतरराष्ट्रीय फिल्म में नजर आएंगे इरफान

अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान जल्द ही जाने-माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी के निर्देशन में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म नो बेड ऑफ रोजेज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
बांग्लादेशी निर्देशक की अंतरराष्ट्रीय फिल्म में नजर आएंगे इरफान

बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी अपनी फिल्म नो बेड ऑफ रोजेज का निर्माण बंगाली और अंग्रेजी दो भाषाओं में करेंगे। बंगाली में यह फिल्म डूब शीर्षक से बनेगी। कोलकाता की एस्के मूवीज और बांग्लादेश का जैज मल्टीमीडिया इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इरफान की फिल्म निर्माण कंपनी आईके इसका सह-निर्माण करेगी।

 

इशान नायर की काश के बाद ये बतौर निर्माता उनकी दूसरी फिल्म होगी। इरफान खान के अलावा फिल्म में बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत इमरोज तिशा नजर आएंगी। वह फारूकी की अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग इस महीने की आखिर में शुरू होगी।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad