Advertisement

दलेर के गाने पर जैकी चॉन के ठुमके

शंघाई फिल्म महोत्सव में दर्शक तब हैरत में पड़ गए जब सन 90 के दशक के लोकप्रिय गाने तुनक-तुनक-तुन ता रा रा पर जैकी चॉन खुद को नहीं रोक पाए और सोनू सूद के साथ थिरक पड़े।
दलेर के गाने पर जैकी चॉन के ठुमके

एक्शन फिल्मों के लिए जाने वाले चॉन नाच-गाने से परहेज ही रखते हैं। लेकिन जब शंघाई फिल्म समारोह में दलेर मेंहदी का पंजाबी गाना बजा तो वह भांगड़ा शैली पर मंच पर खुद को नहीं रोक पाए। वह इतनी सहजता से नाच रहे थे मानों उन्हें इसका अभ्यास हो।

सोनू सूद ने कहा, उन्होंने मेरे साथ ऐसी कदमताल की कि मैं खुद हैरत में पड़ गया। बाद में सूद ने ट्वीट किया, शंघाई फिल्म फेस्टिवल में अपने भाई जैकी चॉन के साथ डांस। सोनू सूद जैकी चॉन एक भारतीय-चीनी फिल्म कुंग फू योग में साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad