कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, गागा ने पिछले साल एक साक्षात्कार में बताया था कि किशोरावस्था में उनके साथ बलात्कार हुआ था।
गागा ने कहा, ‘मैंने लगभग सात साल तक किसी को कुछ नहीं बताया। मैं नहीं जानती थी कि इसके बारे में सोचा कैसे जाए, इसे स्वीकार कैसे किया जाए। मैं यह भी नहीं जानती थी कि आखिर किस तरह मैं इसके लिए खुद को दोष न दूं या यह न सोचूं कि इसमें गलती मेरी ही थी।
इस हादसे के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। गागा कहती हैं, इसने मेरा शरीर बदल दिया, मेरे विचार बदल दिए। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए खुद को दोष न देना सीखने में मुझे कई साल लगे। लेकिन मैंने अपनी ताकत समेटी और फिर उठ खड़ी हुई।’
एजेंसी इनपुट