Advertisement

बलात्कार ने गागा को बदल दिया

पॉप संगीत की दुनिया की मशहूर शख्सियत लेडी गागा उन महिलाओं के लिए दिलासा तो नहीं लेकिन नए जीवन की राह में प्रेरणा हो सकती हैं। गागा ने खुलासा किया है कि 19 साल की उम्र में वह बलात्कार का शिकार हुईं थीं। उन्होंने बताया कि इस भयावह अनुभव ने कैसे उनकी जिंदगी बदलकर रख दी।
बलात्कार ने गागा को बदल दिया

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, गागा ने पिछले साल एक साक्षात्कार में बताया था कि किशोरावस्था में उनके साथ बलात्कार हुआ था।

गागा ने कहा, ‘मैंने लगभग सात साल तक किसी को कुछ नहीं बताया। मैं नहीं जानती थी कि इसके बारे में सोचा कैसे जाए, इसे स्वीकार कैसे किया जाए। मैं यह भी नहीं जानती थी कि आखिर किस तरह मैं इसके लिए खुद को दोष न दूं या यह न सोचूं कि इसमें गलती मेरी ही थी।

इस हादसे के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। गागा कहती हैं, इसने मेरा शरीर बदल दिया, मेरे विचार बदल दिए। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए खुद को दोष न देना सीखने में मुझे कई साल लगे। लेकिन मैंने अपनी ताकत समेटी और फिर उठ खड़ी हुई।’  

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad