Advertisement

अली जफर पर दूसरी लड़कियों ने भी लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

भारत में भी समान रूप से लोकप्रिय अभिनेता पाकिस्तान के अली जफर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन...
अली जफर पर दूसरी लड़कियों ने भी लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

भारत में भी समान रूप से लोकप्रिय अभिनेता पाकिस्तान के अली जफर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान की अभिनेत्री, मॉडल और गायिका मीशा शफी ने गायक और अभिनेता अली जाफर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।


मीशा के आरोपों के बाद जफर पर आरोपों की झड़ी लग गई है। कुछ अन्य महिलाएं भी जफर के खिलाफ ऐसे आरोपों के साथ अपनी बात रख रही हैं। जीओ न्यूज के मुताबिक महिलाएं मीशा शफी को समर्थन दे रही हैं। मेक-अप आर्टिस्ट लीना गनी ने लिखा, ‘‘मीशा की हिम्मत देखने के बाद मेरे लिए अब चुप रहना मुश्किल है। उन्होंने मीशा को मसला उठाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

लीना ने लिखा है कि मैंने मीशा को केवल इसलिए समर्थन दिया है ताकि इस लड़ाई में वह खुद को अकेली न समझें। उन्होंने दावा किया कि अली को वह कई सालों से जानती हैं और वह दोस्ती की सीमा लांघ जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अली का व्यवहार महिलाओं के प्रति असम्मानजनक है और वह गलत तरीके से छूने, दबोचने और यौन टिप्पणी करने को हास्य समझते हैं। उन्हें हास्य और अभद्रता के बीच का अंतर पता होना चाहिए।  


पत्रकार माहम जावेद ने एक घटना के बारे में बताते हुए लिखा है, ‘‘अली ने मेरी एक रिश्तेदार का चुंबन लेने की कोशिश की थी। अली ने उसे रेस्टरूम में खींच लिया था।’’ ब्लॉगर हुमना रजा ने भी अली पर एक सार्वजनिक समारोह में उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। 

अली ने मीशा के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि वह कानून के जरिए इसका जवाब देंगे। उन्होंने ट्वीट किया था कि सच की हमेशा जीत होती  है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad