Advertisement

नकलची एंट मैन

आने वाली फिल्म एंड मैन की धूम मची हुई है। लेकिन चर्चा है कि एंट मैन जैसी हरकतें करता है वह काफी कुछ स्पाइडर मैन से मिलती जुलती हैं। अभी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है लेकिन चर्चा चल पड़ी है कि अगर एंट मैन भी स्पाइडर मैन की तरह ही स्टंट दिखाएगा तो फिर नए सुपरहीरो की क्या जरूरत है।
नकलची एंट मैन

सुपर हीरो आधारित फिल्म एंट मैन और स्पाइडर मैन में कई समानताएं हैं। दरअसल, फिल्म की कई सारी बातें स्पाइडर मैन से मिलती जुलती हैं। एक खबर के अनुसार, ऐसी अफवाह है कि एंट मैन में कई सारी बातें ओसका कॉर्प की फिल्म स्पाइडर मैन से शामिल की गई हैं।

पॉल रड अभिनीत इस फिल्म को पेटॉनरीड ने निर्देशित किया है। कहा जा रहा है कि जब तक सिनेमैटिक यूनिवर्स में जब तक एंट मैन होगा तब तक स्पाइडर मैन का भी वजूद होगा। फिल्म में इवांजलिन लिली, कोरी स्टॉल, बॉबी कैनावेल और माइकल पेन भी दिखेंगे। यह फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होगी। तब तक बस चर्चाएं ही की जा सकती हैं जो हो रही हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad