Advertisement

जानिए जस्टिन बीबर को बीच कंसर्ट में क्यों मांगनी पड़ी भारतीयों से माफी

कहने कि जरूरत नहीं है की जस्टिन बीबर का दीवानापन सर चढ़ गया था। इस कंसर्ट के टिकट 75 हजार रुपये तक बिके। जस्टिन बीबर को सुनने के लिए मुंबई फिल्म उद्योग की नामी हस्तियां भी पहुंची थीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हर हलचल खबर थी। बुधवार को जब वह स्टेडियम में पहुंचे तो हर कोने से उनका नाम पुकारा जा रहा था।
जानिए जस्टिन बीबर को बीच कंसर्ट में क्यों मांगनी पड़ी भारतीयों से माफी

कुछ गाने सुनाने के बाद जस्टिन बीबर ने अनपी गिटार स्टेज पर मंगवाई और तारों को छेड़ दिया। थोड़ी कोशिश के बाद वह अपनी ऊंगलियों से गिटार के तार छेड़ते रहे ताकि धुन में मैलोडी ला सकें। लेकिन उनकी तमाम कोशिश के बाद भी जब आउट ऑफ ट्यून गिटार से वह मनचाहा संगीत नहीं निकाल सके तो उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि ह्यूमिडिटी की वजह से उनका गिटार आउट ऑफ ट्यून हो गया है। बाद में उन्होंने कहा,  मैं जितने भी लोगों से मिला हूं यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad