शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से 1984 सिख नसलकुशी की घटनाओं पर अधारित वेब सीरीज ‘ग्रहण ’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
बीबी जगीर कौर ने सोमवार को कहा कि वेब सीरीज में सिख नसलकुशी का दोष एक सिख किरदार पर ही लगाया जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय और मनगढंत है। उन्होने कहा कि वेब सीरीज के निर्माता अजय राय और डिज्नी हाटस्टार के प्रमुख सुनील रायन को बीबी निरप्रीत कौर की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है।
उन्होंने सीरीज निर्माता और डिज्नी हाटस्टार के प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसे रिलीज किया जाता है तो उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उन्हाेंने दिल्ली स्थित पंजाबी बाग़ के नज़दीक एक पार्क में सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब की नकल पर माडल तैयार करने की सख़्त शब्दों में निंदा की है। उन्होने कहा कि सिक्ख कभी भी श्री हरिमन्दर साहब की नकल को बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होने बताया कि यह मसला सामने आने पर आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने संगत के सहयोग के साथ तैयार किये गए माडल को तुरंत पार्क में से हटा दिया है।
वेब सीरिज ‘ग्रहण’ 24 जून को डिज्नी हाटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है।