11 मई को मराठी फिल्म लग्न मुबारक रिलीज होने वाली है। लेकिन इस पर विवाद हो गया है। आवामी विकास पार्टी के अशरफ वांकर ने कहा है कि इसके पोस्टर से हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों की भावनाएं आहत होंगी। सोशल मीडिया पर चल रहे इसके ट्रेलर पर उन्होंने आपत्ति जताई है।
ट्रेलर में कुछ संवाद हैं जिन पर वांकर को आपत्ति है। उन्होंने कहा है कि हमने निर्देशक सागर पाठक से कहा है कि वे हमें पहले फिल्म दिखाएं। फिल्म के कई पोस्टर जारी किए गए हैं। एक पोस्टर में एक लड़के के हाथ पर जय श्रीराम का गोदना है, उसने केसरिया धोती पहन रखी है और लड़की काले रंग के बुर्के नुमा पोषाक में है।
दूसरे पोस्टर में कुरान पर माला रखी हुई है और पास में केसरिया झंडा है। इसी तरह केसरिया झंडा लहरा रहा है और पीछे मंदिर मस्जिद जैसी आकृतियां दिखाई दे रही हैं।
लग्न मुबारक की प्रमोशनल कॉन्फ्रेंस में कुछ लोगों ने पहुंच कर हंगामा किया और इसके पोस्टर पर कालिख लगा कर नारे लगाए। इसके ट्रेलर में एक हिंदू लड़का हाथ में केसरिया लेकर मुस्लिम लड़की को प्रपोज कर रहा है। वांकर का कहना है कि इससे सही संदेश नहीं जा रहा है, हम लोग प्यार के खिलाफ नहीं है, लेकिन किसी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए।