रजनीकांत की फिल्म काला गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देशभर में रजनीकांत के फैंस जश्न मना रहे हैं। चेन्नई में फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया। थियेटर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
रजनीकांत की दीवानगी इस कदर है कि तमिलनाडु में फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया। साथ ही सड़कों पर आतिशबाजी की।
#TamilNadu: Fans offer milk to actor #Rajnikanth's poster, burst crackers as they gather in large numbers to to watch the film #Kaala at a theatre in Chennai. pic.twitter.com/GYSYeHvPQZ
— ANI (@ANI) June 7, 2018
Fans of Rajinikanth gather in large numbers to see his latest movie 'Kaala' in #Chennai's Rohini Theatre. The first show of the movie will start at 4 am. pic.twitter.com/WfZm3Womwk
— ANI (@ANI) June 6, 2018
बता दें कि केएस राजशेखरन ने फिल्म काला पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने फिल्म काला के मेकर्स पर गानों और फिल्म के कुछ सीन्स में उनके काम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील से कहा कि आप फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहते हैं जबकि हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है।
इसके अलावा कावेरी मुद्दे पर रजनीकांत की टिप्पणी से नाराज होकर केएफसीसी ने 'काला' को प्रदर्शित करने की अनुमति ना देने का 29 मई को फैसला किया था। रजनीकांत ने कहा था कि कर्नाटक में जो भी सरकार सत्ता में आए वह कावेरी जल बंटवारे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करें।
इसके बाद रजनीकांत ने अपनी फिल्म 'काला' को सुचारू रूप से रिलीज होने के लिए पड़ोसी राज्य कर्नाटक के लोगों से मदद मांगी। उन्होंने कहा, "मैंने कोई गलती नहीं की। कृपया उन्हें कुछ ना कहे जो फिल्म देखना चाहते हैं। मैं आपसे सहयोग का आग्रह करता हूं।" अभिनेता ने उम्मीद जताई कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनकी फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, "फिल्म की रिलीज के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि मैंने कर्नाटक से कावेरी प्रबंधन बोर्ड का पालन करने के लिए कहा था। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या गलत है। मैंने यह भी कहा था कि बांधों का प्रशासन बोर्ड द्वारा होना चाहिए।"
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी 'काला' की शांतिपूर्ण रिलीज के लिए आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने का राज्य सरकार को निर्देश दिया था।