सुपर हीरो की दीवानगी बच्चों के सिर चढ़ कर बोलती है। सुपर हीरो के कारनामों से बच्चे खुद को जल्दी जोड़ लेते हैं। इस बार इन सुपरहीरो के बीच पहली सुपर गर्ल भी शामिल होने वाली है। इस श्रृंखला के लिए प्रोडक्शन कंपनी स्क्रीनयुग क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मेरी कॉम ने समझौता किया है। मेरी ने लाइसेंस सौदा पर दस्तखत करने के बाद कहा कि यह लड़कियों को प्रेरित करने का रोचक तरीका होगा। वह यह भी मानती हैं कि अब वह वक्त है जब उन्हें बच्चियों के लिए यह जिम्मेदारी लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि लड़कियां और मजबूत तथा निडर हों।’
मेरी कॉम खुद बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम तक आ पाई हैं। वह लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हैं और उनके मुताबिक एनिमेशन सिरीज में स्वरक्षा पर जोर होगा जो आज के समय में बहुत जरूरी है। मेरी कॉम ने कहा, ‘आम तौर पर अभिभावक अपनी बच्चियों के लिए फाइटिंग गेम को लेकर दिलचस्पी नहीं लेते। लड़कियं खुद भी मारधाड़ वाले गेम नहीं खेलतीं। लेकिन हर तरफ बढ़ रहे अपराध और लड़कियों पर हो रहे हमले के वक्त में जरूरी है कि वे थोड़ा शारीरिक रूप से सक्रीय हों। इस एनिमेटेड श्रृंखला से उन्हें स्वरक्षा सीखने में मदद मिलेगी।
स्क्रीनयुग और आदित्य, हॉरिजंस टीवी सिरीज का सह निर्माण करेगा। निर्माता आशीष एस कुलकर्णी ने बताया, हम भारत का पहला गर्ल सुपरहीरो एनिमेटेड सिरीज बना रहे हैं जो भारत की अपनी सुपर स्पोर्ट स्टार मेरी कॉम पर आधारित होगा।