Advertisement

बाहुबली ही साबित हो रही यह फिल्म

बहुप्रतीक्षित और बहुभाषी फिल्म बाहुबली आज दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और उमड़ रही भीड़ ने इस फिल्म को वाकई बाहुबली सिद्ध कर दिया है।
बाहुबली ही साबित हो रही यह फिल्म

बाहुबली अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म को विश्व भर में 4000 से अधिक थिएटरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। इस पीरियड एक्शन ड्रामा में प्रभास,  राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

 

फिल्म के रिलीज होते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थिएटरों में बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी इकट्ठा हुए। दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर थियेटरों में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।

 

टिकट की पहले से बुकिंग व्यवस्था फिल्म रिलीज होने से पहले ही गड़बड़ा गई थी। बड़ी संख्या में लोगों ऑनलाइन बुकिंग के दौरान भारी भीड़ से कई जगहों पर कंप्यूटर सर्वरों ने काम करना बंद कर दिया और सिनेमाघरों-मल्टीप्लेक्सों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखीं गईं।

 

बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली है। वह खुद सुबह फिल्म यूनिट के सदस्यों के साथ सुबह शहर के थिएटर गए और फिल्म देखी। मीडिया वालों के बहुत पूछने पर भी उन्होंने इस फिल्म पर कोई भी टिप्पणी करने या बात करने से इनकार कर दिया। अमिताभ बच्चन समेत फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने फिल्म की प्रशंसा की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad