सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे जल्द ही फेलूदा की दो दो कहानियों को एक ही फिल्म में बना ला रहे हैं। इरोज इंटरनेशनल मीडिया इस फिल्म का निर्माण करेगा।
संदीप इससे पहले फेलूदा पर आधारित बोम्बैर बोंबेटे फिल्म बना चुके हैं। इस बार उनकी योजना एक ही फिल्म में दो कहानियां दिखाने की है। यानि आधे हिस्से में एक कहानी आधे हिस्से में दूसरी कहानी।
संदीप ने कहा, फिल्म बादशाही अंगति में दर्शकों ने अबीर को जाने-माने काल्पनिक जासूसी चरित्र के किरदार में काफी सराहा था और वह अपने उसी किरदार में रहेंगे। अब से वह मेरे जासूस होंगे।
इरोज मीडिया के प्रवक्ता ने कहा कि फेलूदा से जुड़ी कहानी पर फिल्म बनाने का विचार काफी अच्छा है और आने वाले दिनों में फिल्म मोंचोरा से वह बांग्ला फिल्मों में भी प्रवेश करने जा रहे हैं। इसे भी संदीप ने निर्देशित किया है और यह क्रिसमस पर रिलीज होगी। फेलूदा पर बनने वाली फिल्म में अबीर के साथ राइमा सेन भी होंगी।