साउथ मूवी के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 65 साल के सुपरस्टार चिरंजीवी ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी। चिरंजीवी ने बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से मुलाकात की थी। इस दौरान उनका और एक्टर नागार्जुन का भव्य स्वागत किया गया था।
Actor Chiranjeevi K tests positive for COVID19. He is asymptomatic.
He had met Telangana CM KC Rao last week.
(Photo source: Chiranjeevi's Instagram) pic.twitter.com/Sy3vXKoGvI
— ANI (@ANI) November 9, 2020
सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए कहा, मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मैं होम क्वारंटाइन में हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं। उनसे अपील है कि अपना टेस्ट करवा लें। चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार माने जाते हैं। अपनी एक्टिंग की वजह से दुनियाभर में वो प्रसिद्ध हैं। इस वक्त चिरंजीवी अपनी आने वाली फिल्म आचार्य की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन उससे पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं।