Advertisement

बाहुबली से हार गई रुद्रमादेवी

दक्षिण भारत की फिल्मों को उत्तर भारत में भी अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। दक्षिण की फिल्मों में रोमांच और रोमांस भरपूर होता है। अतिरेक से भरी इन फिल्मों के अब तक बॉलीवुडिया रीमेक बनते थे। पर कुछ समय से इन्हें डब कर उत्तर भारत के सिनेमा घरों में दिखाया जाता है।
बाहुबली से हार गई रुद्रमादेवी

खूबसूरत अनुष्का जब रुद्रमादेवी के रूप में परदे पर आने वाली थीं, तभी से उम्मीद थी कि यह फिल्म उत्तर भारत में बाहुबली का रेकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन रुद्रमादेवी पहले हफ्ते में कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इसी के साथ आई पुली में श्रीदेवी का भी जलवा नहीं चल सका।

पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली ने सभी फिल्मों को पछाड़ दिया था। उसके बाद दक्षिण के निर्देशकों को उम्मीद जागी थी कि अब उनकी फिल्मों के दिन भी फिर जाएंगे। रुद्रमादेवी भी बाहुबली की तरह पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad