सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में, सुशांत के परिवार से लेकर मीडिया के निशाने पर आई, रिया चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर आई है। स्पॉट ब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार नए साल में रिया दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेरती दिखेंगी। उनके दोस्त रूमी जॉफरी का कहना है “2020 रिया के लिए काफी दुखद और डरावना रहा है। वह इससे उबर रही है। लेकिन वह एक मजबूत लड़की है और नए साल की शुरूआत में वह फिर से कम बैक करेगी।”
उनका कहना है कि एक मध्यम वर्ग की लड़की का एक महीने तक जेल में बिताना कितना मानसिक रूप से पीड़ित करने वालो होगा, इसे हर कोई समझ सकता है। वह इस समय कम बोलती है। गुमशुम रहती है। लेकिन मुझे पता है कि वह एक मजबूत लड़की है। ऐसे में वह मजबूती से वापसी करेगी। साथ ही उसके साथ फिल्म इंडस्ट्री भी खड़ी है।
मां-बाप ढूढ़ रहे हैं नया घर
जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया सुर्खियों में आ गई थी। उसके बाद कई बार उनके मां-बाप और खुद रिया ने इस बात को बताया था कि कैसे उनका जीना दूभर हो गया है। इसी कड़ी में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिया के माता-पिता को मुंबई के बांद्रा इलाके में नया घर ढूढ़ते हुए देखा गया था। उन लोगों ने कई सोसायटी में घर के लिए पूछ-ताछ की थी। शायद नए साल में नए घर से रिया और उनका परिवार नई शुरूआत की उम्मीद कर रहा है।
हाल ही में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने भी इस बात की मांग की है कि सीबीआई सुशांत की मौत के राज पर से पर्दा हटाए। सुशांत की मौत के छह महीने बीत चुके हैं लेकिन शोर-शराबे और रिया को परेशान करने अलावा अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ है।