दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की अचानक तबियत खराब हो गई है। उनके ब्लडप्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा है।
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की शूटिंग रोक दी गई थी क्योंकि इस फिल्म की क्रू के 8 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी के बाद रजनीकांत ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
कोरोना की वजह से अन्नाथे की शूटिंग को लगभग 9 महीने के लिए रोक दिया गया था। शूटिंग फिर से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 14 दिसंबर को शुरू की गई थी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिरुथई सिवा कर रहे हैं। इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ति सुरेश महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं।