गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार तीनों कृषि कानून बिल को वापस लेगी और आगामी संसद सत्र में इस बारे में जरूरी प्रक्रिया पूरी का जाएगी। यह घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।
उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'आज मैं आपको और पूरे देश को बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला किया है। मैं सभी आंदोलन किसान साथियों से आग्रह कर रहा हूं कि अब आप अपने-अपने घर और खेतों की तरफ़ लौटें।' उन्होंने कहा कि आपदा के समय ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को आसानी से मुआवज़ा मिल सकें इसके लिए पूराने नियम बदले हैं। बीते 4 सालों में एक लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का मुआवज़ा हमारे किसानों को मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने एमएसपी बढ़ाई और रिकॉर्ड सरकारी खरीद केंद्र भी बनाए। हमारी सरकार द्वारा की गई उपज की खरीद ने पिछले दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी कदम उठाए। हमने ग्रामीण बाजार के बुनियादी ढांचा को मजबूत किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने जो कुछ भी किया, किसानों के लिए किया। मैं जो कर रहा हूं वह देश के लिए है। आपके आशीर्वाद से, मैंने अपनी मेहनत में कभी कुछ नहीं छोड़ी। आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अब और भी अधिक मेहनत करूंगा, ताकि आपके सपने, देश के सपने साकार हो सकते हैं।"
राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इस पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि आज देव दीपावली का पावन पर्व है और गुरू नानक देव जी का भी पवित्र प्रकाश पर्व है। मैं दुनिया के सभी लोगों को और सभी देशवासियों को इस पावन पर्व पर हार्दिक बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'मैंने अपने 5 दशक के सार्वजनिक जीवन में किसानों की परेशानियों और चुनौतियों को बहुत करीब से देखा और महसूस किया है। जब देश ने मुझे 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।'
पीएम ने बताया कि देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया। सरकार ने अच्छी गुणवत्ता के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।
अपने संबोधन के बाद वे उत्तर प्रदेश के महोबा का दौरा करेंगे, जहां सिंचाई से संबंधिक कई परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। फिर शाम को वे झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे।