ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि वे भारत से आधे घंटे पीछे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे केवल आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। उनका बजट भी हमारे सैन्य बजट के बराबर नहीं है।"
ओवैसी ने पाकिस्तान की परमाणु शक्ति के दावों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "पाकिस्तान हमेशा खुद को परमाणु शक्ति बताता है, लेकिन अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या करेंगे, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा।" उन्होंने पाकिस्तान की आतंकवाद के समर्थन की निंदा करते हुए कहा, "आप किस 'दीन' की बात कर रहे हैं? आपने तो ISIS जैसा व्यवहार किया है।"
ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा है और कहा, "लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान सरकार की नाजायज औलाद है।"
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन कुपवाड़ा और पुंछ जिलों में गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला हर भारतीय को आहत और क्रोधित कर गया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।