तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य की एंटी-टेररिज्म टीम यानी एटीएस की जमकर तारीफ की है। दरअसल, हाल ही में एटीएस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जो पिछले तीन दशक से भगौड़े थे। जांच अधिकारी कई वर्षों से उनकी तलाश में थे। ये सभी वीभत्स आतंकी घटनाओं में शामिल रहे थे।
अन्नामलाई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सादिक अली, मोहम्मद अली मंसूर और अबुबकर की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। तमिलनाडु एटीएस, आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस, और इस कार्य में शामिल सभी अधिकारियों को मेरी हार्दिक प्रशंसा।”
गिरफ्तार तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन अल-उम्माह के सदस्य हैं। ये 1978 में कोयंबटूर में हुए भीषण आतंकी हमले में शामिल थे, जिसमें 58 लोगों की जान गई थी। इससे पहले 1993 में आरएसएस कार्यालय पर हुए आतंकी हमले और 1995 के बम ब्लास्ट (जिसमें रामायण की किताब में बम रखा गया था) में भी इनका नाम सामने आया था।
अन्नामलाई ने कहा कि यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले आतंकी मामलों में से एक है। सभी आतंकियों ने अपना असली नाम छिपा कर रखा था।