Advertisement

जानें कौन है ये पुजारी, गंगाजल से भरे 21 कलशों को सीने पर रखकर कर रहा माता की भक्ती

हर भक्त का भगवान को मानने या भक्ति करने का अलग-अलग तरीका होता है। कोई सैकड़ो मीटर पैदल चल कर अपने इष्ट को...
जानें कौन है ये पुजारी, गंगाजल से भरे 21 कलशों को सीने पर रखकर कर रहा माता की भक्ती

हर भक्त का भगवान को मानने या भक्ति करने का अलग-अलग तरीका होता है। कोई सैकड़ो मीटर पैदल चल कर अपने इष्ट को याद करता है तो कोई कई दिनों तक उपवास कर अपने देवता की आराधना करता है। लेकिन, बिहार के पटना में एक पुजारी कुछ अनोखे अंदाज में अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं। नवरात्र के अवसर पर शहर के एक मंदिर के पुजारी अपने सीने पर 21 गंगाजल से भरे कलश रखकर देवी दुर्गा की पूजा कर रहे हैं।

इस अनेखे अनुष्ठान के बारे में पूछे जाने पर वे बताते हैं "मैं इन कलशों को अगले 9 दिनों तक पूर्ण उपवास रखते हुए अपनी छाती पर रखूंगा। मैं इसे पिछले 25 वर्षों से नवरात्रि के अवसर पर कर रहा हूं।"

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे पुजारी जी अपने सीने पर 21 गंगाजव से भरे पीतल के कलश रखकर मां की आराधना में लीन हैं। यहां आश्चर्य की बात यह है कि पुजारी जी ने इस अनुष्ठान के दौरान नौ दिन तक व्रत भी रखा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad