बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें चंद्रिका राय को परसा विधानसभा क्षेत्र से, ललन पासवान को चेनारी से और सीमा भारती को रूपौली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब गांव-गांव तक बिजली और सड़क पहुंच गई है।
जेडीयू के प्रधान महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि हमने ने जो 115 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है, उसमें सभी वर्ग और समाज के लोगों को जगह दी गई है। इस बार हमारे नेता ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है। महिलाओं की काफी भागीदारी है। यह पूरी सोच हमारे नेता के समावेशी सोच का परिणाम है।
जेडीयू के 115 उम्मीदवारों की लिस्ट-

 
 
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
			 
                     
                    