बिहार में लॉकडाउन के कारण संक्रमण की दर और स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन दूसरी ओर मृतकों की संख्या का काफी दिनों के बाद सौ को पार कर जाना गंभीर चिंता का कारण बन गया है ।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 135130 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 6286 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 11174 संक्रमित ठीक हुए हैं। बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.65 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गई है जबकि 05 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी । उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 64698 हो गई है ।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 111 संक्रमित की जान गई । राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 4039 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर सबसे अधिक 14 लोगों ने पटना में जान गवांई है । इस अवधि में सर्वाधिक 924 कोरोना पॉजिटिव पटना में हीं मिले हैं।