Advertisement

कोरोना संक्रमण: बिहार में मिले 6286 नए पॉजिटिव और 11174 हुए ठीक, लेकिन 111 ने हारी जिंदगी की जंग

बिहार में लॉकडाउन के कारण संक्रमण की दर और स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन दूसरी ओर...
कोरोना संक्रमण: बिहार में मिले 6286 नए पॉजिटिव और 11174 हुए ठीक, लेकिन 111 ने हारी जिंदगी की जंग

बिहार में लॉकडाउन के कारण संक्रमण की दर और स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन दूसरी ओर मृतकों की संख्या का काफी दिनों के बाद सौ को पार कर जाना गंभीर चिंता का कारण बन गया है ।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 135130 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 6286 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 11174 संक्रमित ठीक हुए हैं। बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.65 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गई है जबकि 05 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी । उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 64698 हो गई है ।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 111 संक्रमित की जान गई । राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 4039 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर सबसे अधिक 14 लोगों ने पटना में जान गवांई है । इस अवधि में सर्वाधिक 924 कोरोना पॉजिटिव पटना में हीं मिले हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad