सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर निकल गया जबकि राजधानी में दो वर्ष बाद कल ही 83 रुपये के पार निकला था। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एक माह से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।
आज देश के चार बड़े महानगरों में  पेट्रोल 28 पैसे तक और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं।  दिल्ली में आज पेट्रोल 83.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। 
       
   वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.01 रुपये और डीजल का दाम 80.20 रुपये प्रति लीटर  है। चेन्नई भाव क्रमशः 86.21 और 78.93 रुपये प्रति लीटर  हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 84.86 रुपये और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
   
   देश के चार बड़े महानगरों में आज दोनों ईंधन के भाव प्रति लीटर इस प्रकार रहे..
   
                 पेट्रोल        डीजल 
 दिल्ली       83.41  73.62 
 मुंबई             90.01   80.20
 चेन्नई             86.21   78.93 
 कोलकाता   84.86      77.15
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    