Advertisement

बिहार में लॉकडाउन खत्म, अब शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, नीतीश ने किया ऐलान

कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी होने के बीच बिहार में लॉकडाउन को एक महीने 3 दिन के बाद समाप्त कर...
बिहार में लॉकडाउन खत्म, अब शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, नीतीश ने किया ऐलान

कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी होने के बीच बिहार में लॉकडाउन को एक महीने 3 दिन के बाद समाप्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके इसका ऐलान किया है। हालांकि इसे अनलॉक कहना ही ज्यादा बेहतर होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि 'लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।'



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad