बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार घेरे में है। प्रदेश में लूटपाट, रेप और हत्या की घटना में बढ़ोतरी हो गई है। पटना में अभी हाईप्रोफाइल इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्या मामले की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक और हत्या कर दी है।
हिंदुस्तान कज खबर के अनुसार हथियारों से लैस अपराधियों ने कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की ये वारदात राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में हुई है।
गोली लगने से घायल मुंशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर के रहने वाले बालेश्वर पाठक के रूप मे की गई। खबर लिखे जाने तक हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    