Advertisement

बिहार: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका और अखिलेश, जानिए किसने क्या कहा

रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में अनियमितता को लेकर विरोध...
बिहार: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका और अखिलेश, जानिए किसने क्या कहा

रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को बिहार में अभ्यार्थिओं का विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गया। अब इस मामले पर राजनीति भी गरमाती नजर आ रही है।

आपको बता दें कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने ट्विटर पर हैशटैग जस्टिस फ़ॉर स्टूडेंट का प्रयोग करते हुए लिखा है कि अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है। उन्होंने आगे लिखा कि भारत गणतंत्र था और गणतंत्र है!

गौरलतब हो कि आज अभ्यार्थियों के प्रदर्शन का तीसरा दिन है और अब खबर आ रही है कि रेलवे परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर अभ्यार्थियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की है और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुचाया है।

इस मामले पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी कूद गयी हैं। उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा है, "रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है। सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले और छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए।

यही नहीं, गिरफ्तार हुए छात्रों के रिहाई की मांग करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश वापस लिया जाए। प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि सत्याग्रह में बहुत ताकत होती है। शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते रहिए।

बिहार ही नहीं, यूपी के इलाहाबाद में भी भी रेलवे परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर विरोध चल रहा है। इलाहाबाद में उग्र होते प्रदर्शन के कारण यूपी पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठी-डंडे भी बरसाए। सपा सुप्रीमों अखिलेश याद ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार करना, शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा। सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है।

आपको बता दें कि बिहार में ये विरोध प्रदर्शन लगातर तीन दिनों से चल रहा है। आज हंगामा इतना बढ़ गया कि छात्रों ने यार्ड पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया और इसके बाद आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आज सुबह न्यूज एजेंसी एनएनआई को दिए अपने बयान में एक प्रोटेस्टर ने कहा था कि सीबीटी 2 परीक्षा की तारीख अधिसूचित नहीं की गई थी। 2019 में अधिसूचित रेलवे परीक्षा पर कोई अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। परिणाम अभी भी प्रतीक्षित है। हम सीबीटी 2 परीक्षा रद्द करने और परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad