राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर के रूप में बदल दिया है, जहां कोरोना मरीजों को नि:शुल्क सुविधाएं मिलेंगी ।
तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। "
अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। pic.twitter.com/JxSUASScKp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी। उन्होंने कहा,"अपने आवास पर स्थापित सुसज्जित कोविड केयर सेंटर के संचालन और अग्रेतर कारवाई के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गयी है। "
तेजस्वी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक हॉल में कुछ बेड और एक टेबल पर कुछ दवाइयां नजर आ रही हैं लेकिन ऑक्सीजन के नाम पर सिर्फ दो सिलेंडर ही दिख रहा है।