Advertisement

बिहार में येलो अलर्ट जारी, जानें पटना से लेकर दूसरे शहरों पर क्या होगा असर

कई दिनों से तापमान के बने रहने और अब लगातार नमी की वजह से बिहार में गरज के साथ बारिश होने के हालात बने...
बिहार में येलो अलर्ट जारी, जानें पटना से लेकर दूसरे शहरों पर क्या होगा असर

कई दिनों से तापमान के बने रहने और अब लगातार नमी की वजह से बिहार में गरज के साथ बारिश होने के हालात बने हैं। बुधवार की रात से ही इसका असर दिखाई दे रहा है और यह अगले 48 घंटों तक रहेगा।

गुरुवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा (37.5 मिमी) बारिश चारघरिया में हुई है। बहादुरगंज में 25 मिमी बारिश, किशनगंज में 10.4 मिमी, नवगछिया में 10.2 मिमी, ताजपुर में 3.6 मिमी और ठाकुरगंज में 2 मिमी बारिश हुई। इतना ही नहीं कई इलाकों में ओके भी गिरे हैं। बुधवार की देर रात मौसम के प्रभाव से पश्चिमी चंपारण के कई प्रखंडों में ओले गिरने की सूचना है।

इलाके में गरज बरस की स्थिति में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान अनुसार कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ इलाकों में 40 से 60 किसी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी की स्थिति भी बन सकती है।

  तापमान

शहर   अधिकतम   न्यूनतम 

पटना ----34.2------ 20.6

गया -----35.3-------16.5

भागलपुर- 33.5-----20.1

पूर्णिया----31.0------20.4

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad