भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर रविवार को विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुने गए।
स्पीकर के लिए हुए चुनाव में नार्वेकर को 164 से अधिक वोट मिले जबकि शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के वफादार राजन साल्वी शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार थे, उन्हें 107 वोट मिले।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष चुनाव और नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौट आए।
फरवरी 2021 में कांग्रेस के नाना पटोले के अपनी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बनने के लिए इस्तीफा देने के बाद से विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था। इस दौरान डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे।
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह रही कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के खिलाफ मतदान से परहेज किया। सपा ke दोनों विधायक अबू आजमी और रईस शेख मतगणना के दौरान बैठे रहे।