Advertisement

चिराग पासवान ने बिहार में की राष्ट्रपति शासन की मांग, बोले- नीतीश कुमार की कोई साख नहीं

बिहार में बदलते राजनीतिक क्रम के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान का बड़ा सामने...
चिराग पासवान ने बिहार में की राष्ट्रपति शासन की मांग, बोले- नीतीश कुमार की कोई साख नहीं

बिहार में बदलते राजनीतिक क्रम के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान का बड़ा सामने आया है। उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की कोई साख नहीं है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से मिलकर खुद के पास 160 विधायक होने का दावा किया है। उन्हें महागठबंधन का नेता चुना गया है जिन्हें कांग्रेस, वाम दल और आरजेडी शामिल है। कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा, ''आज नीतीश कुमार की साख शून्य है।''

उन्होंने कहा कि लोगों को नया जनादेश देने के लिए नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए। चिराग पासवान, बेटे  पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने कहा, "हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और राज्य में नए सिरे से चुनाव होना चाहिए। क्या आपकी (नीतीश कुमार) कोई विचारधारा है या नहीं? अगले चुनाव में, जद-यू को शून्य सीटें मिलेंगी।"

नीतीश कुमार ने राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुमार ने इससे पहले दिन में जद (यू) नेताओं के साथ बैठक कर राजनीतिक स्थिति और पार्टी की अगली कार्रवाई पर चर्चा की थी।

नीतीश कुमार ने राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुमार ने इससे पहले दिन में जद (यू) नेताओं के साथ बैठक कर राजनीतिक स्थिति और पार्टी की अगली कार्रवाई पर चर्चा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad