पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मां के बाजू में सोने के दौरान 23 दिन की बच्ची की तकिये से दबकर कर मौत हो गई। दरअसल जब मासूम बच्ची अपनी मां के बाजू में सो रही थी तब तकिये के नीचे आ जाने से उसका दम घुट गया और मौत हो गई।
यह मामला पूर्वी कोलकाता के प्रगति मैदान थाना क्षेत्र का है। जहां मध्यमग्राम निवासी दिवाकर मंडल की पत्नी अपर्णा दास ने 23 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। शनिवार को अपर्णा जब खाना खाने के बाद बच्ची को बाजू में लेटा कर सो गई थी। जब वह ऊठी तो देखा कि उसकी बच्ची तकिए के नीचे दबी हुई थी। उसके बाद फौरन बच्ची के मुंह से तकिया हटाया, लेकिन तब तक बच्ची का दम घुटने से निधन हो चुका था।
दरअसल बच्ची बेड से नीचे न गिर जाए इस वजह से मां ने उसके बगल में तकिया एक के ऊपर एक रख दिया था और इस वजह से बच्ची की मौत हो गई।
परिवार वालों को जानकारी होने के बाद बच्ची को तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रगति मैदान थाना पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है।